नवगछिया : इस्माईलपुर-बिंद टोली में बुधवार की सुबह गंगा नदी चेतावनी स्तर से मात्र तीन सेंटीमीटर नीचे बह रही है। चेतावनी स्तर 30.60 मीटर है, जबकि बुधवार को गंगा 30.57 मीटर पर बह रही है।
बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय नवगछिया से मिली जानकारी के अनुसार पिछले बारह घंटे में गंगा नदी के जलस्तर में तीन सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है।
हालांकि फिलहाल सभी स्पर व तटबंध सुरक्षित रहने की जानकारी दी गयी है, लेकिन कुछ स्परों पर पानी का दवाब बढता जा रहा है। मदरौनी में कोसी नदी का जलस्तर स्थिर बताया गया। जबकि कोसी मदरौनी में बुधवार की सुबह 29.47 मीटर पर बह रही है।