
नवगछिया : विद्यालय निरीक्षण के क्रम में स्कूल में एलपीजी गैस की बजाय चूल्हे पर मध्याह्न भोजन बनाए जाने के मामले में जिले के दो प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है। इसको लेकर नारायणपुर प्रखंड के बीडीओ ने पत्र जारी किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पत्र में बीडीओ ने कहा है कि विभाग की ओर से एलपीजी चूल्हे पर बच्चों के लिए एमडीएम बनाए जाने का निर्देश है, जबकि चूल्हे पर एमडीएम बनाया जाना विभागीय आदेश की अवहेलना है। बीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय नुरुद्दीनपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक से मिश्रित दाल की जगह एक ही तरह की मसूर दाल बनाए जाने और भंडार में खाद्य सामग्री या दाल समेत अन्य नहीं होने पर स्पष्टीकरण पूछा है।
जबकि स्कूल में साफ-सफाई भी नहीं थी। उन्होंने सरकारी राशि की निकासी कर गबन व दुरुपयोग की आशंका जताई है। इसको लेकर उन्होंने तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है।