खरीक :लोकसभा चुनाव की ड्यूटी करने रोहतास गए खरीक थाना में तैनात एएसआई देवनाथ राम (52) की बुधवार को मौत हो गई। वे भोजपुर के रहने वाले थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

खरीक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि एएसआई देवनाथ राम अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। इसके बाद पुलिस अफसर और कर्मी उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल डेहरी आन सोन ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने उन्हें सासाराम अस्पताल रेफर कर दिया।

वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आशंका है कि लू की चपेट में आने से उनकी मौत हुई है। सूचना मिलने पर नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा के निर्देश पर खरीक थानाध्यक्ष ने एएसआई की पत्नी और बच्चों को सरकारी वाहन से खरीक से सासाराम भेजा।

थानेदार ने बताया कि देवनाथ अपनी ड्यूटी के प्रति काफी सजग रहते थे। उनकी मौत पर एसपी पूरण कुमार झा, एसडीपीओ ओमप्रकाश, थानाध्यक्ष नरेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा, पीएसआई अमित कुमार, सौरभ कुमार, जेएसआई शकील अहमद खां, जियाउल इस्लाम खान समेत थाना के सभी अफसर और जवानों ने शोक जताया है।