नवगछिया : 15 नवंबर को थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव में गोली मारकर छोटू साह को घायल करने के आरोप में फरार इसी गांव के नीतीश मंडल को रविवार की देर रात घटना में प्रयुक्त कट्टा के साथ खरीक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सूचना मिली कि वह घर पर है। सूचना मिलते ही खरीक थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नरेश कुमार, जेएसआई विक्रम कुमार, डीआईयू प्रभारी अमित कुमार दलबल के साथ उसके घर पहुंचे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जहां उसे लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि छोटू के परिवार के एक सदस्य ने नीतीश के परिवार की एक महिला की सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो वायरल की थी। जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था।

जिसमें नीतीश ने छोटू को अपने परिवार के अन्य सदस्यों के सहयोग से गोली मारकर घायल कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने पूर्व में एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।