नवगछिया । रंगरा प्रखंड के भवानीपुर में घर से फरार प्रेमी जोड़े की ग्रामीणों ने शादी करा दी। रंगरा थाना क्षेत्र के सिमरिया निवासी लड़का और भवानीपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी लड़की दो दिन पूर्व अपने-अपने घर से फरार हो गए थे।
परिजनों ने जब खोजबीन शुरू की तो एक रिश्तेदार के यहां दोनों ठहरे हुए थे। लड़का और लड़की ने बताया कि दोनों एक साल पूर्व से ही प्रेम कर रहे हैं।
घर वालों के डर से दोनों घर से फरार हो गए। बुधवार की दोपहर भवानीपुर कली मंदिर के पास शिव पार्वती के मंदिर में सैकड़ों ग्रामीणों के बीच दोनों की शादी करा दी गई।