नवगछिया : कोसी पार ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के दियारा से लापता नाबालिग लड़की को पुलिस ने बरामद किया। लड़की घर से चप्पल लाने के बहाने निकली लेकिन वापस नहीं आई थी।
इस संबंध में लड़की की मां ने एक आवेदन देकर एक युवक पर घर से बेटी को भगाने का आरोप लगाया था। आरोपी युवक को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
वही बिहपुर प्रखंड के एक गांव से बीते सप्ताह अपहृत हुई लड़की को बिहपुर पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने जिले के अकबरनगर थानाक्षेत्र से अपहृत नाबालिग लड़की को बरामद किया। वहीं मामले के आरोपी को धर दबोचा। आरोपी को कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया।












