नवगछिया में शुक्रवार को देसी शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि युवक ने एक नहीं तीन बार शराब पिया था। मामले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर निवासी कैलाश हरिजन के रूप में हुई है।
वहीं, प्रशासन के अधिकारी इस मामले में चुप्पी साध लिए हैं। मृतक के परिजन बार बार कह रहे हैं कि शराब पीने से इनकी जान गई है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद नवगछिया पुलिस जिला के कई थानों की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है। प्रशासनिक स्तर पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, आधिकारिक बयान अब तक नहीं आया है।
परिजनों के अनुसार, गुरुवार के दिन मृतक कैलाश हरिजन ने अपने घर के बगल से ही देसी शराब लाकर घर में ही तीन बार शराब का सेवन किया था। शराब पीने के बाद से ही उनकी तबीयत खराब होने लगी, जिसके बाद उसको स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि मृतक ने देसी शराब घर के बगल के बगीचे में शराब तस्करी करने वाले से लेकर पी थी।