नवगछिया में अज्ञात चोरों ने रात के समय सिघिया मकंदपुर में अक्षय चौधरी के घर में घुसकर लाखों रुपए की नकदी और सोने के जेवरात चुरा लिए। अक्षय ने घटना की सूचना अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और स्थानीय थाने को दी।
उन्होंने बताया कि हनुमान मंदिर के पास स्थित उनके घर में पीछे की ओर से खिड़की के जरिए प्रवेश किया गया, जिसे चोरों ने तोड़ दिया।
वे आठ तोला सोने के जेवरात और दो लाख रुपए नकद ले गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध नहीं पकड़ा गया है। अक्षय ने इस चोरी के संबंध में त्वरित कार्रवाई की मांग की है।