नवगछिया सास-ससुर के ताने से परेशान महिला की एसिड पीने से हालत गंभीर हो गयी. पीड़ित महिला खरीक थाना के लोकमानपुर के मो अब्दुल की पत्नी हीना खातून है.
सोमवार की सुबह सास-ससुर के ताना से परेशान हीना खातून एसिड पी लिया. एसिड पीने से उसकी हालत गंभीर गयी. महिला को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया गया. अस्पताल के चिकित्सकों ने महिला का इलाज किया.













