नवगछिया : पुलिस की दबिश से घबराकर आरोपित ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपित गोपालपुर थाना के तिनटंगा करारी निवासी रंजीत मंडल है.
इस संबंध में नवगछिया एसपी ने बताया कि नौ अप्रैल को गोपालपुर थाना की पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया था. इस संबंध में गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसमें दो आरोपित को नामजद आरोपित बनाया गया था.
प्राथमिकी में रंजीत मंडल नामजद आरोपित था. पुलिस रंजीत मंडल को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही थी. न्यायालय ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.