हरिओ पंचायत के गोविंदपुर मुसहरी में कोसी का जलस्तर बढ़ने से कटाव तेज हो गया है। खतरे की आशंका को देखते हुए अधिकांश लोग घर खाली कर सुरक्षित ठिकाना ढूंढने लगे हैं। कई लोग बांध में शरण लिए हुए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रविवार को पंच महेंद्र ऋषिदेव व वार्ड सदस्य गुरुदेव ऋषिदेव ने बताया कि पांच घर दो दिनों में कोसी के गर्भ में समा चुके हैं। इससे जयजय राम, श्रवण, सोमन, खीखर एवं लालो ऋषिदेव परेशान हैं। वहीं गांव के मध्य विद्यालय, गोविंदपुर के पास कटाव हो रहा है, जिससे विद्यालय किसी भी समय कोसी में समा सकता है। वहीं कुछ ग्रामीण खून-पसीने की कमाई से बने आशियाना तोड़कर ईंट निकालने में जुटे हैं।

नारायणपुर में सैकड़ों एकड़ में लगी फसल डूबने लगी

नारायणपुर। प्रखंड के तेलडीहा, आशाटोल, कुशहा, भोजूटोल, नगरपारा, भवानीपुर, भ्रमरपुर बहियार की सैकड़ों एकड़ में लगी फसल कोसी के जलस्तर में वृद्धि से डूबने लगी है। किसान भोगी शर्मा, सुबोध शर्मा, प्रमोद शर्मा ने बताया कि जलस्तर ऐसे ही बढ़ता रहा तो दो से तीन दिनों में फसल डूब जाएगी।