NAUGACHIA NEWS

THE SOUL OF CITY

Advertisement

नवगछिया : गोली से घायल नारायणपुर के युवक की हालत नाजुक

नारायणपुर : आशाटोल महवागढ़ स्थित चैती दुर्गा मंदिर के मेले में सोमवार रात एक नाटक के दौरान संगीत बजाने को लेकर दो समूहों के बीच झड़प हो गई। इसी दौरान, प्रवीण कुमार ने आशाटोल गांव के निवासी संजीव कुमार उर्फ मुन्ना पर तीन गोलियां चलाईं, जिससे वह घायल हो गए। संजीव का उपचार बेगूसराय के एक चिकित्सा केंद्र में चल रहा है, और उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने उसी रात प्रवीण कुमार के भाई नवीन कुमार की स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल को नुकसान पहुंचाया। इस संबंध में नवीन ने संजीव के पिता अशोक शर्मा, गोलू शर्मा, पंकज शर्मा, श्रवण शर्मा, राहुल शर्मा, मुरारी शर्मा, कुबेर शर्मा, संदीप शर्मा, अजीत शर्मा सहित 15 व्यक्तियों के खिलाफ भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में नवीन ने कहा है कि वह उस घटना में शामिल नहीं था, फिर भी आरोपियों ने उसकी गाड़ी को नुकसान पहुंचाया। संजीव उच्च विद्यालय नारायणपुर के आधार सेंटर में कार्यरत हैं, और उनके घायल होने के कारण विद्यालय का आधार केंद्र भी बंद है। भवानीपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है।

Whatsapp group Join

चोर चोर चोर.. कॉपी कर रहा है