मधेपुरा जिले के चौसा खलीफा टोला में गोलीबारी के बाद भटगामा में आक्रोशित लोगों की ओर से फोरलेन को जाम किए जाने के कारण भटगामा-नवगछिया सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। घटना के बाद आक्रोशित लोग सुबह 10 बजे सड़क पर जाम लगा दिए, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम लगभग तीन घंटे तक लगा रहा।
इस दौरान यात्रियों से भरी हुई वाहन जहां-तहां रुकी रही और यात्री वाहनों में फंसे रहे। मधेपुरा, कदवा, धौलबज्जा इलाकों के लोग, जो भागलपुर और नवगछिया जाकर ट्रेन पकड़ने वाले थे, उनकी गाड़ियां छूट गईं। स्कूल बस भी जाम में फंस गई, और बच्चे घंटों तक जाम में फंसे रहे।
नवगछिया से मधेपुरा, सहरसा और सुपौल जाने वाले यात्री भी परेशान दिखे। दोपहर एक बजे जाम टूटने के बाद पुलिस ने जाम में फंसी गाड़ियों को एक-एक कर निकाला, और शाम तक फोरलेन पर आवागमन धीरे-धीरे बहाल हो गया।