नवगछिया। नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ई अखिलेश कुमार ने बुधवार को पूर्वाह्न ग्यारह बजे गोपालपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अंचल कार्यालय के लिपिक कैलाश हरिजन, कार्यालय परिचारी सत्यनारायण ठाकुर, अमित कुमार सिंह आईटी सहायक, आरटीपीएस प्रखंड कार्यालय, रंजीत कुमार कार्यपालक सहायक पीआमआरवाई, प्रीतम कुमार परासर, डीईओ, बीएसडब्लूए, सुनील कुमार, कार्यालय परिचारी प्रखंड कार्यालय व अमर कुमार लिपिक प्रखंड कार्यालय बिना सूचना के गायब मिले।

औचक निरीक्षण के दौरान गायब कर्मियों से उन्होंने स्पष्टीकरण पूछते हुए कहा कि गायब कर्मियों का व्यवहार सरकारी कर्मियों की संस्कृति के खिलाफ है तथा मनमाने रवैये का द्योतक है। उन्होंने 24 घंटे के अन्दर स्पष्टीकरण का जवाब मांगा है। स्पष्टीकरण का जवाब संतोषप्रद पाये जाने तक 28 जुलाई दिन बुधवार का वेतन अवरुद्ध करने का आदेश दिया।

बताते चलें कि गोपालपुर में प्रखंडस्तरीय कर्मचारी आते लेट से हैं तथा जाते पहले हैं। ग्रामीणों व त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा बराबर इस प्रकार की शिकायत के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी ई अखिलेश कुमार द्वारा औंचक निरीक्षण किये जाने से हडकंप मच गया है।

Whatsapp group Join