नवगछिया : एसपी पूरन कुमार झा के नेतृत्व में बिहार की मद्य निषेध इकाई को एक गुप्त सूचना मिली कि रजिस्ट्रेशन नंबर WB 91 6768 वाले ट्रक में बड़ी मात्रा में अवैध शराब की खेप खगड़िया के नवगछिया जीरोमाइल की ओर ले जाई जा रही है. त्वरित कार्रवाई करते हुए झंडापुर पुलिस स्टेशन और बिहपुर एलटीएफ टीम ने एनएच 31 पर बिहपुर चौक के पास वाहन जांच की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उन्हें सर्विस रोड पर ट्रक खड़ा मिला और उसे जब्त कर लिया। निरीक्षण करने पर, अधिकारियों ने इंपीरियल ब्लू रिजर्व ग्रेन प्रीमियर व्हिस्की के 24 कार्टन और रॉयल स्टैग प्रीमियर व्हिस्की के 113 कार्टन पाए, जिनकी कुल मात्रा 1233 लीटर विदेशी शराब थी। चालक और दो साथियों को गिरफ्तार किया गया

 मधेपुरा जिले से रंजीत कुमार, मधेपुरा के चकला वार्ड 13 से नैतिक कुमार और झंडापुर से मो अब्दुल्ला बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए झंडापुर थाने में कांड संख्या 65/24 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर विश्वबंधु कुमार, सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार, सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार और झंडापुर से सशस्त्र बल के साथ ही बिहपुर एएलटीएफ टीम शामिल थी।