
नवगछिया : भवानीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि नवगछिया के रास्ते भवानीपुर होते हुए शराब तस्कर बड़ी खेप लेकर गुजरने वाले हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सूचना के आधार पर भवानीपुर थाना अध्यक्ष महेश कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान नवगछिया की ओर से आ रही एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो को जब रुकने का इशारा किया गया, तो चालक चेकिंग प्वाइंट से कुछ दूरी पर ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
कहा जा रहा है कि पड़ोसी राज्य झारखंड से शराब लाई जा रही थी, खगड़िया में डिलीवरी होना था, शराब की कीमत लगभग 15 हजार बताई जा रही है। 16 कार्टन में कुल 162 लीटर शराब बरामद हुआ है।

फरार तस्करों की पहचान की जा रही
पुलिस को शक हुआ, जिसके बाद स्कॉर्पियो की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन से विभिन्न ब्रांड की कुल 162 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है और वाहन के नंबर के आधार पर मध्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना अध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की भी जांच की जा रही है। फरार तस्करों की पहचान कर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।