खरीक| मंगलवार की देर रात खरीक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के चोरहर गाँव में संदिग्ध शराब कारोबारी के संभावित ठिकाने पर ताबड़तोड़ छापामारी की।

जिसके दौरान इसी गाँव के समोल पासवान के घर से पाँच लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। हालाँकि, तस्कर समोल पासवान अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। यह जानकारी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने दी।