नवगछिया : 18 फरवरी को रंगरा में महिला की हत्या के विरोध पुलिस गाड़ी को उग्र ग्रामीणों ने जला दिया था. न हत्या मामले और न पुलिस गाड़ी जलाने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया गया. पदाधिकारी का फिडबैक खराब था. रंगरा थाना के अनि ललन झा को निलंबित किया गया. ललन झा प्राथमिकी व डायरी घर में रखते थे.
डायरी भी पेंडिग था. रंगरा थाना के अनि अनुराधा से स्पस्टीकरण पूछा गया है. अनि अनुराधा रंगरा थाना में ओडी पदाधिकारी थी. पुलिस अधीक्षक ने ओडी पदाधिकारी से स्टेशन डायरी की मांग की, तो उन्हें पता ही नहीं था कि थाना में स्टेशन डायरी कहां रखा है.
आदर्श थाना नवगछिया के सुरेंद्र सिंह को निलंबित किया गया है. अनि सुरेंद्र सिंह ने कांड के आरोपित सत्यम कुमार, संस्कृत कुमार को गिरफ्तार नहीं किया गया है. न ही आरोपित के विरुद्ध कुर्की- जब्ती का आदेश निकलवाया.