NAUGACHIA NEWS

THE SOUL OF CITY

Advertisement

नवगछिया : गांव में पेट्रोल डालकर हत्या के प्रयास के एक मामले में गिरफ्तार

नवगछिया : 1 फरवरी 2024 को नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र स्थित मुरली गांव में पेट्रोल डालकर हत्या के प्रयास के एक मामले में पुलिस ने एक और आरोपी की गिरफ्तारी की है। इस घटना में योगेश सिंह की तीन नाबालिग बेटियां और उनके पिता विद्यानंद सिंह गंभीर रूप से जल गए थे।

इस सिलसिले में योगेश कुमार सिंह के द्वारा गोपालपुर (रंगरा) थाना में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया, जिसका नंबर 42/24 है। मामले की गंभीरता को देखते हुए नवगछिया के पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया। इससे पहले इस मामले में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

शनिवार को तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर पुलिस ने मुरली गांव के निवासी राहुल कुमार, पुत्र निरंजन सिंह, को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान राहुल कुमार ने अपनी भागीदारी स्वीकार कर ली। इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस शेष वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

Whatsapp group Join

चोर चोर चोर.. कॉपी कर रहा है