नवगछिया : जिला पदाधिकारी भागलपुर के निर्देशानुसार नगर परिषद नवगछिया में सहायक समाहर्ता, सहायक दंडाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवगछिया गरिमा लोहिया प्रशिक्षु भारतीय प्रशासनिक सेवा के द्वारा वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, पुलिस बल एवं धावा दल के साथ एकल उपयोग प्लास्टिक की छापेमारी, ट्रेड लाइसेंस की जांच, अतिक्रमणकारियों एवं सड़क पर गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की गई।
शनिवार को हुई इस कार्रवाई से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। छापेमारी में कुल 65 किलोग्राम एकल प्लास्टिक जब्त किया गया और ₹3000 जुर्माना भी वसूला गया। गरिमा लोहिया और वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार के द्वारा दुकानदारों को प्रेरित किया गया की सड़क पर गंदगी ना फैलाएं तथा दुकान में डस्टबिन उपयोग करें।