नारायणपुर : प्रखंड के बलहा गंगा घाट में शुक्रवार की दोपहर भैंस के साथ गंगा नदी पार कर रहे पशुपालक बलहा निवासी सहेन्द्र यादव (57) की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी। नदी किनारे स्नान कर रहे युवाओं ने इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी।

गांव से परिजन सहित अन्य ग्रामीण पहुंचकर शव की खोजबीन में जुट गए। सूचना मिलने पर सीओ अजय सरकार, भवानीपुर थाना के एएसआई कुमार रवि, नगरपारा उत्तर पंचायत मुखिया नरेन्द्र कुमार सहित अन्य लोग पहुंचे। दो घंटे बाद ग्रामीण व गोताखोर ने महाजाल गिराकर शव को खोज निकाला। भवानीपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा।

जयपुर चुहर पूरब पंचायत बलहा के मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार ने सीओ से बात कर पशुपालक के परिजन को मुआवजा दिलाने की मांग की। सीओ ने कहा कि थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ अंचल कार्यालय में आवेदन दें तो चार लाख मुआवजा राशि दी जाएगी। ग्रामीण बलबीर यादव, भानु प्रताप सिंह, निक्कु सिंह ने बताया कि दियारा से घर लौटने के दौरान गंगा नदी में पशुपालक डूब गया। जबकि दूसरा सही सलामत नदी पार कर गया।

Whatsapp group Join