
नवगछिया : गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में गुरुवार को 12 घंटे में मात्र तीन सेंटीमीटर की वृद्धि होने से जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने राहत की सांस ली है. विभिन्न स्थानों पर कराया जा रहा कटाव निरोधी कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. पिछले दो-तीन दिनों से अचानक गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि ने विभागीय अभियंताओं व ठेकेदारों को चिंतित कर दिया था.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इस्माईलपुर-बिंद टोली के बीच स्पर संख्या सात व आठ के बीच 142 मीटर में ध्वस्त तटबंध पर कंट्री साइड में स्लोप निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है. स्पर आठ पर नोज पर एप्रोन का कार्य पूरा करा लिया गया तथा स्लोप पर बोल्डर क्रेटिंग का कार्य करवाया जा रहा है. स्पर पर पहले स्लोप का कार्य पूरा कराने के बाद दूसरे स्लोप पर बोल्डर क्रेटिंग का कार्य करवाया जा रहा है.
कार्य पूरा नहीं होने से तटवर्त्ती गांव के लोगों में बाढ से परेशान होने का भय सताने लगा है. स्पर संख्या आठ से बिंद टोली गांव को सुरक्षित रखने के लिए बोल्डर रिवेटमेंट का कार्य अंतिम चरण में होने की जानकारी दी गयी. स्पर संख्या नौ पर कार्य पूरा कराने की जानकारी विभागीय अभियंताओं ने दी. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय नवगछिया के कार्यपालक अभियंता ई गौतम कुमार ने बताया कि हर हाल में कट प्वाइंट पर 30 जून तक कार्य पूरा करा लिया जायेगा.