गोपालपुर – इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच प्रति घंटा एक सेंटीमीटर की वृद्धि होने के कारण शुक्रवार की शाम को गंगा नदी का जलस्तर 28.47 मीटर हो गया है.गंगा के जलस्तर में बेतहाशा वृद्धि होने के कारण संभावित कटाव के कारण तटवर्त्ती गाँव के लोग दहशत में हैं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बताते चलें कि गंगा नदी स्पर संख्या पाँच से लेकर सात के डाउनस्ट्रीम तक सुरक्षात्मक बाँध के करीब बह रही है.जिस कारण गंगा नदी का दवाब इन्हीं क्षेत्रों पर होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है.हालाँकि जल संसाधन विभाग द्वारा भी स्पर संख्या पाँच ,छह ,छह एन,सात व नौ को संवेदनशील घोषित किया गया है.मुख्य अभियंता ई शशिशेखर पांडे व कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार ने विभिन्न स्परों का निरीक्षण कर कई आवश्यक निर्देश दिये.

जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गंगा नदी का न्यूनतम जलस्तर 24.00 मीटर ,चेतावनी का जलस्तर 30.60 खतरे का जलस्तर 31.60 व अधिकतम जलस्तर 33.43 वर्ष 2016 है.