बिहार में बारिश के मौसम में हादसे रोकने का नाम नहीं ले रहे हैं। पटना के नासिरगंज घाट पर नाव पर चढ़ने के दौरान शिक्षक अविनाश कुमार गंगा में बह गए थे। और आज भागलपुर में बाढ़ निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता हादसे का शिकार होने से बच गए। दरअसल नवगछिया के इस्माइलपुर बिंदटोली में स्पर 9 पर जाने के दौरान जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता अचानक एनडीआरएफ की बोट से गिर गए। तुरंत वहां अफरातफरी मच गई। हालांकि वक्त रहते एनडीआरएफ ने उन्हें बचा लिया।
बताया जाता है कि अचानक इस्माइलपुर से बिंदटोली के बीच कटाव होने की सूचना पर जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता अनवर जमाल एनडीआरएफ टीम के साथ जा रहे थे। स्पर संख्या 9 की नोज के पास काफी अधिक पानी के दबाव रहने के कारण बोट को पानी कहलगांव की ओर भागा ले गया।
पानी का दबाव देखकर वोट चला रहे एनडीआरएफ के जवान उसे फिर से वापस लाने का प्रयास किया। इसी बीच मुख्य अभियंता के मोबाइल पर फोन आया एक हाथ से जैसे ही फोन उन्होंने रीसीव किया अचानक पानी के बैग में झटका आ जाने से वो बोट से गहरे पानी में चले गए। हालांकि इस दौरान वो लाइफ जैकेट पहने हुए थे, जिससे वह डूबने से बच गये।
पानी का दबाव देखकर वोट चला रहे एनडीआरएफ के जवान उसे फिर से वापस लाने का प्रयास किया। इसी बीच मुख्य अभियंता के मोबाइल पर फोन आया एक हाथ से जैसे ही फोन उन्होंने रीसीव किया अचानक पानी के बैग में झटका आ जाने से वो बोट से गहरे पानी में चले गए। हालांकि इस दौरान वो लाइफ जैकेट पहने हुए थे, जिससे वह डूबने से बच गये।
एनडीआरएफ की टीम के द्वारा तत्काल उन्हें रेस्क्यू कर वापस बोट में बैठा लिया गया। नवगछिया बाढ नियंत्रण कार्यालय के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि मुख्य अभियंता ठीक हैं। पानी में डूबने के कारण थोड़ी घबराहट हुई थी। लेकिन टीम के द्वारा उसे बाहर निकल गया है। कटाव स्थल पर जाना था इसी बीच यह घटना हुई है।
इससे पहले शुक्रवार को दानापुर के नासरीगंज घाट पर नाविकों की लापरवाही से शुक्रवार सुबह स्कूल जा रहे शिक्षक अविनाश कुमार (28) नाव पर चढ़ने के दौरान गंगा नदी में गिर गए और बह गए। नाव पर सवार अन्य शिक्षक मदद के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन नाविक व अन्य कोई मदद के लिए आगे नहीं आया।
मूल रूप से फतुहा के शाहजहांपुर के सरथुआ तोप गांव निवासी अविनाश कुमार दियारा के कासिमचक उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत हैं। घटना के घंटों बाद भी एसडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची। इससे शिक्षक और आक्रोशित हो गए और नासरीगंज घाट के पास गांधी मैदान-दानापुर मार्ग को डेढ़ घंटे तक जाम कर नारेबाजी की। शिक्षकों ने कहा कि जान पर खेल कर