गोपालपुर प्रखंड के सिंधिया मकंदपुर में छठ पर्व के दूसरे दिन गंगासागर बांध पर घाट पर स्नान कर रहे एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान शिवम कुमार साह पिता गणेश साह (18 वर्ष) के रूप में हुई है, जो सिंधिया मकनपुर के रहने वाले थे।

बताया जा रहा है कि युवक सुबह के अर्घ्य के दौरान घाट पर स्नान कर रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया।

घटना के बाद मौके पर पहुंची गोताखोर की टीम ने शव को बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। वहीं मौके पर गोपालपुर पुलिस मौजूद रही। घटना के कारण घाट पर कोहराम मच गया और माहौल शोक में बदल गया।