नवगछिया : प्रखंड के बभनगामा पठानटोला के पास शनिवार की दोपहर खेत से मजदूरी कर लौट रहे 55 वर्षीय सिंकदर मोदी को एक अज्ञात ई-रिक्शा ने ठोकर मार दी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सिंकदर को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस घटना के बाद रविवार को ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया। रविवार की सुबह लगभग छह बजे से लेकर 11 बजे तक ग्रामीणों ने बिहपुर-लत्तीपुर 14 नंबर सड़क को बभनगामा पठानटोला के पास जाम कर दिया और नारेबाजी की।

ग्रामीणों की मांग थी कि सरकार मुआवजा राशि की तत्काल व्यवस्था करे। शव को सड़क पर रखकर मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजा देने की मांग की। सिंकदर मोदी बभनगामा वार्ड नंबर दो के निवासी थे और शनिवार को खेत से मजदूरी कर घर लौटते समय ई-रिक्शा की टक्कर से घायल हो गए थे।