खरीक : थाना क्षेत्र के तेलघी गांव में स्थित मोरकाही बहियार में खेत में लगे 65 खानी केला की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर पीड़ित किसान पवन राय ने थाने में आवेदन दिया है।

जिसमें कहा है कि मैं शनिवार की सुबह जब अपने खेतों पर गया तो देखा कि 65 खानी केला चोरी कर ली गई है। मुझे 20 हजार रुपये से अधिक की क्षति हुई है। पुलिस जांच में जुट गई है