नवगछिया : खेत जाने के दौरान हुए एक्सीडेंट में नवगछिया के झंडापुर के रहने वाले बुजुर्ग नंदी सिंह की मौत हो गई। 70 वर्षीय नंदी के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए रविवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।
उनके परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह छह बजे वे खेती के लिए भटगामा जा रहे थे। जाते समय अज्ञात चार पहिया वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी।
वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाज के लिए उन्हें मायागंज लाया जा रहा था, रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना को लेकर पुलिस को सूचित किया गया।