बिहपुर: प्रखंड के खिलाड़ी विधायक ई. शैलेंद्र से मिले और सोमवार को सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा। बता दें कि प्रखंड मुख्यालय कार्यालय के पीछे मैदान पर अब प्रखंड सह अंचल कार्यालय का नया भवन नहीं बनेगा।
उक्त प्रस्तावित भवन निर्माण को मैदान के पास ही शिफ्ट कर दिया गया है। इसको लेकर सोमवार को ही विधायक ने त्वरित संज्ञान लिया। विधायक ने मामले को लेकर भवन निर्माण विभाग के वरीय पदाधिकारी से बात की।
वहीं विभाग के जेई रामजन्म राय के साथ विधायक प्रखंड मैदान पहुंचे। इस मौके पर दर्जनों खिलाड़ी भी मौजूद थे। जेई और अंचल अमीन विकास कुमार ने जमीन को चिह्नित कर मापी भी की।













