खरीक बाजार दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा के डीओसीसी इंचार्ज कुणाल कुमार और शाखा प्रबंधक अमरजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रखंड के खरीक बाजार, मीरजाफरी, ध्रुवगंज, अठनियां समेत अन्य गांवों में गुरुवार को लोन वसूली अभियान चलाया गया।

इस दौरान ध्रुवगंज निवासी डिफॉल्टर संजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया। देर शाम बकाया राशि जमा करने के बाद उसे थाना से मुक्त कर दिया गया। अन्य लोन ​डिफॉल्टर घर से फरार पाए गए।

बैंक के अधिकारियों ने उनके परिजनों को जल्द लोन चुकाने के निर्देश दिया, अन्यथा कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करने की बात कही। ब्रांच मैनेजर अमरजीत कुमार सिंह ने लोन धारकों से अपील की कि बकाया राशि जमा कर कार्रवाई से बचें और नये सिरे से पुनः बैंक से सुविधाजनक तरीके से लोन प्राप्त करें। छापेमारी टीम में पीएसआई सौरभ सिंह और सशस्त्र बल शामिल थे।