खरीक। प्रखंड में कोसी के साथ गंगा ने भी उग्र रूप धारण कर लिया है। गंगा नदी में जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण शनिवार को जाह्नवी चौक-राघोपुर सड़क पर ऊपर से पानी का बहाव शुरू हो गया। जिसकी जानकारी मिलते ही इलाके में खलबली मच गई और बड़ी तबाही की आशंका से आशंकित लोग घर का सामान समेटना शुरू कर दिया। समाजसेवी मिथिलेश क्रांति, अर्जुन, पूर्व जिप सदस्य विजय मंडल, ललन महतो आदि मौके पर पहुंच कर वरीय पदाधिकारियों को मामले से अवगत कराया।

एसडीओ के निर्देश पर बीडीओ नूतन कुमारी, सीओ निशांत कुमार परवत्ता पुलिस मौके पर पहुंची। पानी रोकने के लिए सड़क किनारे एसी बैग में बालू भरकर गिराया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कब स्थिति भयावह हो जाएगी कहना मुश्किल है।

वहीं कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण जलमग्न हुए लोकमानपुर एवं सिहकुंड में बाढ़ की स्थिति काफी भयावह बनी हुई है। निचले भाग में बसे बालू टोला एवं गोडियारी टोला में लोगों के घरों में कमर से अधिक पानी है।

Whatsapp group Join