नवगछिया : थाना क्षेत्र के चैती दुर्गा स्थान और पश्चिम कठेला मोड़ के समीप खरीक थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर शुक्रवार की रात बेखौफ अपराधियों ने ट्रैक्टर चालक पर अंधाधुंध गोलीबारी की. घटना में ट्रैक्टर चालक कठेला निवासी 55 वर्षीय बबलू चौधरी बाल-बाल बच गया. हमलावर अपराधियों की संख्या तीन बतायी जा रही है जो सफेद रंग के अपाचे बाइक और एक अन्य बाइक पर सवार थे.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पीड़ित बबलू चौधरी ने बताया कि सभी अपराधी बाइक पर सवार था. ट्रैक्टर लेकर कठेला की ओर घर जा रहा थे. अचानक साइड नहीं मिलने से बौखलाये अपराधियों ने अंधाधुंध गोली चलाना शुरू कर दिया. गोली लगने से ट्रैक्टर का सीसा टूट गया. एक गोली उसके कनपटी के बगल से निकल गयी. जिससे वह बाल-बाल बच गया.

अपराधियों ने चार राउंड फायर किया. सभी हमलावर अपराधी हथियार लहराते हुए फायर करते हुए उत्तर बगीचे की ओर भाग गया. ट्रैक्टर चालक ने खरीक थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी और अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. पुलिस पब्लिक स्कूल के सामने लगे सीसी टीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.