नवगछिया प्रखंड के जीविका समूह के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न क्लस्टर केंद्र के कर्मी अपने 10 सूत्री मांगों को लेकर के पिछले दो महीने से हड़ताल पर रहने के कारण यहां पर कार्य प्रभावित है। इस हड़ताल को लेकर के अभी तक जिला या प्रखंड स्तर के अधिकारी के द्वारा किसी भी तरह का पहल नहीं किया गया है जानकारी के अनुसार नवगछिया प्रखंड में सृष्टि सक्षम एवं कदम सीएलएफ केंद्र संचालित है। लेकिन यहां पर जिस तरह से 11 सितंबर से यहां के कर्मी एवं समन्वयक हड़ताल पर चले गए हैं। इससे कार्य बाधित है।
सृष्टि सीएलएफ के क्रिकेटर प्रियंका कुमारी, कंचन कुमारी ने बताया कि हड़ताल के कारण हम लोग कार्य का बहिष्कार किए हुए हैं। वहीं विभाग की ओर से दबाव है लेकिन हम लोगों के मांग पर किसी तरह की चर्चा विभाग नहीं कर रहा है और हम लोग 10 सूत्री मांग सरकार से कर रहे हैं।
जैसा काम हमसे लिया जा रहा है वैसा ही मजदूरी मिले। नवगछिया के जीविका समूह के ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर रमेश कुमार ने बताया कि हड़ताल के कारण कई कार्य प्रभावित है। कुछ लोग शिकायत भी करने आते हैं हमलोग उसको किसी माध्यम से काम करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन सरकार से जिस तरह से मांग किया गया है सरकार के स्तर पर उनकी मांगों को रखना को कहा गया है। लेकिन अभी तक इस पर किसी तरह का पहल नहीं हुआ है हम लोग अपने कार्यालय में बने हुए हैं। सीएलएफ केंद्र में प्रतिदिन खुल रहा है।