नवगछिया । नवगछिया के कोसी पार कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत ठाकुरजी कचहरी टोला में कोसी नदी से हो रहे कटाव से लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों ने कटाव से बचाव की मांग की है। पूर्व सरपंच उमेश सिंह के साथ अन्य ग्रामीणों ने बताया कि अभी कोसी नदी के जलस्तर में कमी आई है, लेकिन कटाव काफी तेज हो चुकी है।

दर्जनों घर कोसी नदी में विलीन होने के कगार पर हैं। फ्लड फाइटिंग विभाग की ओर बचाव और सामग्रियां भी उपलब्ध कराकर रखा गया है। लेकिन बचाव कार्य शुरू नहीं किया गया हैं।

विभाग सिर्फ खानापूर्ति कर रही है और हमलोगों का घर कट रहा हैं। फ्लड फाइटिंग विभाग के जेईई रविन्द्र कुमार यादव ने बताया कि अभी कटाव रूका हुआ है। कटाव स्थल की जांच कर बचाव कार्य किया जाएगा।