
नवगछिया : नारायणपुर प्रखंड के जयरामपुर दियारा के भंवरा के समीप कोसी नदी में रविवार को स्नान करने गए दो किशोरों के डूबने का मामला सामने आया है। डूबने वाले किशोरों की पहचान नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा पूरब पंचायत के वार्ड नंबर 12 भ्रमरपुर निवासी पिंटू चौरसिया के 14 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार और खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र निवासी वाल्मिकी चौरसिया के 14 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!दोनों रिश्ते में मामा-भांजा है। सोमवार की सुबह नदी किनारे बच्चों की साइकिल और कपड़े मिलने के बाद स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की। बिहपुर अंचलकर्मी, भवानीपुर और नदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

साइकिल और कपड़ों के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों किशोर स्नान करने गए थे और गहरे पानी में डूब गए। हालांकि, कुछ ग्रामीणों में यह चर्चा है कि बच्चों की हत्या कर इसे डूबने का मामला बनाया गया हो सकता है, क्योंकि साइकिल नदी के किनारे थी और यह स्थान स्नान के लिए सामान्य नहीं है। परिजनों ने रविवार को बच्चों के लापता होने की सूचना भवानीपुर थाने में दी थी। बिहपुर विधायक ईं. शैलेंद्र को सूचना मिलने पर उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए।
एसडीआरएफ की टीम ने सोमवार को लोमानपुर तक नदी में खोज अभियान चलाया, लेकिन शव नहीं मिले। भवानीपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को फिर से तलाश की जाएगी। पुलिस ने साइकिल और कपड़े अपने कब्जे में ले लिए हैं। घटना की जांच जारी है। ग्रामीण राकेश चौधरी, नवनीत कुमार झा समेत अन्य लोग पुलिस की मदद कर रहे हैं।