बिहपुर : थाना परिसर में कालीपूजा और महापर्व छठ को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में बीडीओ सत्यनारायण पंडित, सीओ लवकुश कुमार व रेल थानाध्यक्ष सुदामा पासवान मौजूद थे। बैठक का संचालन थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने किया। इस मौके पर सीओ ने कहा कि मां काली प्रतिमा विसर्जन व छठघाट में शामिल थानाघाट बिहपुर, रेलवे गुमटी जमालपुर, नरकटिया, सोनवर्षा रामनगर, नन्हकार-जयरामपुर व हरियो कोसी त्रिमुहान समेत गंगा लत्तीपुर सिकिया घाट की वर्तमान स्थिति खतरनाक है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इन घाटों पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति समेत रोशनी व बैरिकेडिंग कराई जाएगी। वहीं मौजूद सभी मां काली पूजा समिति के प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में सभी प्रतिमाओं का विसर्जन से एक से तीन नवंबर के बीच हो जाएगा। विसर्जन के लिए नए रूट का लाइसेंस नहीं मिलेगा। वहीं अगर पूजा के दौरान किसी प्रकार कोई कार्यक्रम आयोजित करते हैं तो उसके लिए अनुमंडल कार्यालय से लाइसेंस लेना आवयश्क है। बताया गया कि घाटों पर गोताखोर लाइफ जैकेट और अन्य जरूरी संसाधन के साथ मौजूद रहेगें।

बैठक में महंत नवलकिशोर दास, जिप मोईन राईन, ईरफान आलम, सरपंच अशोक गोस्वामी व क्षेत्र के दोनों संप्रदाय के गणमान्य शामिल थे। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यनारायण पंडित ने बताया कि आर्केस्ट्रा नहीं किया जाएगा। जागरण की समय सीमा दस बजे तक तय की गई है। दस बजे के बाद जागरण करने पर न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी।