
कोसी का जलस्तर बढ़ने से रविवार सुबह कटरिया में बांध को तोड़ते हुए पानी कलवलिया धार में उतर गया है। इससे दो प्रखंडों के डेढ़ दर्जन गावों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। वहीं डूबने की आशंका पर सैकड़ों एकड़ में लगी फसल काटने में जुट गये हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पानी बढ़ने से रंगरा, डुमरिया, सुकटिया बाजार, तिनटंगा, रतनगंज, मुरली, चंदरखड़ा सहित पूरे इलाके में खतरा बढ़ गया है। लोग अपने-अपने घरों के छप्पर उजाड़कर ऊंचे स्थानों की ओर ले जाने लगे हैं। रंगरा के हृदय नारायण पंडित, संजय कुमार, कुलदीप पंडित सहित बड़ी संख्या में लोग सामान लेकर सुरक्षित स्थानों की तलाश में जुटे रहे।
कोसी नदी का पानी रंगरा में सड़क पर बनाये गए स्लुइस गेट के पास जाकर सटने लगा है। स्लुइस गेट जर्जर हो चुका है। लेकिन अभी गेट बंद है, जिससे लोगों को राहत है। रंगरा मुखिया नवीन कुमार ने बताया कि सलुइस गेट बंद है, जिससे कोई खतरे की बात अभी नहीं है।