
नवगछिया : नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र के एक कोरोना पोजेटिव मरीज के कोविड 19 सेंटर से एक ही दिन में वापस आने के बाद शहर के लोगो मे खलबली मच गई थी. बाद में जब उक्त मरीज को फिर से कोविड सेंटर लेजाया गया तो शहर के लोगो मे जान में जान आई. संक्रमित मरीज गलत जानकारी देकर कोविड 19 सेंटर से निकल कर चलाया आया था.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!लेकिन लोगो मे इस बात को लेकर चिंता है की उक्त मरीज पोजेटिव इस दौरान कई लोगों के संर्पक में भी आ गए हैं. लोगों का कहना है कि कोरोना पोजेटिव पाए जाने के बाद पहले दिन भी एम्बुलेंस से नहीं गया था. दूसरे दिन जब वह घर आया तो वह एम्बुलेंस से नहीं आया था. पहले दिन भी वह निजी वाहन से भागलपुर गया था.
जबकि दूसरे दिन वह सबाड़ी वाहन से घर आया था. सबाड़ी वाहन से नवगछिया बस स्टैंड पर उतरने के बाद वह रिक्शा पर बैठकर अपने घर आया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि घर आने के बाद भी वह घर के आगे बैठकर कई लोगों से बातचीत की थी. ऐसे में कोरोना के चेन कहा तक विस्तृत हुआ यह चिंता का विषय बन गया है.