नवगछिया – कोरोना महामारी में जिस प्रकार लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर की अनुपलब्धता से जूझना पड़ रहा है. इसको देखते हुए संस्था मारवाड़ी युवा मंच, नवगछिया शाखा  और क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस विषम परिस्थिति में आप नीचे दिए गए नंबर पर सम्पर्क कर सकते है. किसी मरीज के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता होने पर संस्था ने अधिकृत रूप से अपने सदस्यों के मोबाइल नंबर को सार्वजनिक किया है.

वही मारवाड़ी युवा मंच, नवगछिया शाखा द्वारा करीबन 25 बर्षो से ऑक्सीजन सेवा समाज के हर वर्ग को निःशुल्क दी जाती रही है। इस सेवा में ऑक्सीजन सिलेंडर एवं उसकी पूरी किट समाज के श्री बनवारी लाल पंसारी जी, श्री नवरत्न लाल वर्मा जी, श्री संतोष कुमार यादुका जी द्वारा हमारी शाखा को सहायता हेतु प्राप्त है – 9934452502, 9931637560

CNGN नंबर इस प्रकार हैं. 9386257306, 7050865155, 9470479808, 7493936131