बिहपुर । औलियाबाद गांव निवासी  किसान मृत्युंजय मिश्र के पुत्र  रामभजन मिश्र का चयन इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) में बतोर मैकेनिकल साइंटिस्ट  पद पर एवं  अमन कुमार का बिहार प्रशासनिक सेवा में एसआई (दारोगा) पद पर चयन होने पर शनिवार को नवजीवन युवक संघ के तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मनित किया गया।

आयोजन औलियाबाद के नाट्यकला परिषद के  प्रांगण में पूर्व सरपंच राजीव कुमार चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। वहीं जिला पार्षद रेणु चौधरी एवं सरपंच सुनिता देवी द्वारा रामभजन मिश्र एवं अमन कुमार को स्मृति चिह्न भेंटकर अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।

मौके पर जिला पार्षद रेणु चौधरी ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में प्रतिभाओं में निखार आना बेहद सुखद अनुभुती है। जिस प्रकार से इन दोनों युवाओं ने गांव, जिले एवं राज्य का मान सम्मान बढ़ाया है।  यह अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत बनेंगे। मौके पर मुन्ना चौधरी, ब्रजेश मिश्र, संजीव मिश्र, अश्विनी चौधरी, टिंकू चौधरी, आशीष मिश्रा, छोटू चौधरी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।