गोपालपुर : प्रखंड के सैदपुर काली मंदिर प्रांगण स्थित नाट्य कला भवन में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के मौके पर वृंदावन से आए कथा व्यास श्री पूर्णानंद जी महाराज ने भागवत कथा को जीवन की अमृत कथा बताया। कहा कि जिंदगी जीने के लिए भागवत कथा जरूरी है। भागवत ऐसा महाग्रंथ है। जो मृत्यु पर भी विजय प्राप्त कर सकता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भागवत की कथा जिस तरह से राजा परीक्षित ने सुनकर अपने किए हुए पाप का भी प्रायश्चित किया है। इसलिए जीवन में भागवत कथा जरूरी है। भागवत कथा के मौके पर व्यास जी महाराज ने कहा कि श्री कृष्णा कर्म-धर्म दोनों पर विश्वास करने के लिए कहते हैं

अगर मानव को जीवन में जीना है तो कर्म और धर्म के साथ रहना होगा। इस भागवत कथा के अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य विकास कुमार भारती, निभा भारती सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।