नवगछिया : गोपालपुर विधायक सह जदयू के सचेतक, नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के आवास पर एक विशेष समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में प्रमंडलीय प्रभारी प्रहलाद सरकार, गोपालपुर विधानसभा प्रभारी संतोष सहनी, बिहपुर विधानसभा प्रभारी अमरिंदर सिंह चंद्रवंशी, जदयू जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, युवा नवगछिया जिलाध्यक्ष आशीष कुमार मंडल समेत कई प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया।

विधायक गोपाल मंडल ने बैठक में कहा, हमने सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह सम्मेलन जदयू के लिए ऐतिहासिक होगा। कहा कि मैं स्वयं इस आयोजन की निगरानी कर रहा हूं।