खरिक : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रखंड के खरीक बाजार स्थित कार्तिक मंदिर में भगवान कार्तिक की प्रतिमा स्थापित की गई। शुक्रवार को मंदिर परिसर में भव्य मेले का आयोजन हुआ। प्रतिमा का विसर्जन शनिवार को होगा। वहीं, श्रद्धालुओं ने प्रसाद के रूप में भगवान कार्तिक को लाय चढ़ाया। मौके पर महेश साह, महेश साह, पन्ना लाल पासवान, परशुराम कुमार, अंकित कुमार, रवि कुमार, सौरभ कुमार सुमन मौजूद थे
वही प्रखंड के नारायणपुर गंगा जहाज घाट, बलहा और मधुरापुर गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा में गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि नारायणपुर जहाज घाट सहित अन्य जगहों पर गोताखोर को लगाया गया था। गंगा स्नान को लेकर मधेपुरा, खगड़िया सहित अन्य जगहों के श्रद्धालु पहुंचे।
बिहपुर प्रखंड के गौरीपुर में शुक्रवार से कार्तिक पूर्णिमा पर तीन दिवसीय कार्तिक मेला शुरू हो गया। यहां 17 नवंबर तक चलने वाले भगवान कुमार कार्तिकेय के मंदिर में पूजा और मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। मंदिर के प्रधान पुजारी अजय झा हैं। यहां भगवान कुमार कार्तिकेय को भोग में मूढ़ी और शक्कर से बनी मिठाई चढ़ाया जाता है। बता दें कि यहां मेले के संयोजन व व्यवस्था संचालन ग्रामीण स्व. सत्यदेव राय, स्व. नरसिंह राय व स्व. ठाकुर प्रसाद राय के परिवार के लोगों द्वारा पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ इस बार भी किया जा रहा है।
एसडी कॉलेज, गौरीपुर के स्नातक खंड के प्राचार्य प्रो. वरूण कुमार राय, पूर्व पंसस प्रतिनिधि नीतेश कुमार चौधरी व सुर्दशन भारद्वाज बताते हैं कि इस पूजा के मौके पर गांव की ब्याहता बेटियां/सवासिन गौरीपुर जरूर पहुंचती हैं। वहीं श्रीसत्य नाट्य कला परिषद गौरीपुर के द्वारा पुस्तकालय के मंच पर आज/शनिवार को भक्त प्रह्लाद और रविवार को प्रतिशोध नाटक का मंचन व दंगल का भी आयोजन होगा।