नवगछिया : 15 नवंबर से बिहपुर प्रखंड के गौरीपुर में शुरू होने वाले भगवान कुमार कार्तिकेय के तीन दिवसीय पूजा व मेला की तैयारी कमेटी एवं ग्रामीणों ने शुरू कर दी है। यहां मंदिर के प्रधान पुजारी अजय झा हैं।
भगवान कुमार कार्तिकेय को भोग में मूढ़ी-शक्कर से बनी मिठाई चढ़ायी जाती है। इसको लेकर श्री सत्य नाट्य कला परिषद गौरीपुर पुस्तकालय में युवा संघ की बैठक ई. सुदर्शन भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई।
जिसमें बताया गया कि मंदिर परिसर में कार्तिक पूर्णिमा पर तीन दिवसीय मेला 15 से 17 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान नाटक का मंचन व दंगल का भी आयोजन होगा। प्रतिमा विसर्जन 18 नवंबर की सुबह में परंपरागतनुसार होगा।