नवगछिया:  जल संसाधन विभाग के चीफ अभियंता मो. अनवर जमाल बिहार सरकार पटना के द्वारा राघोपुर कोरिया बांध का निरीक्षण किए। मौके पर एग्जीक्यूटिव गौतम कुमार, एसडीओ नवगछिया आदि पदाधिकारी शामिल थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मौके पर लोगों ने मुख्य अभियंता से काजी कोरैया बांध पर रोककर पूछा कि हमलोगों को इस बार भी पिछले साल की भांति दो महीने तक रात-दिन जागना तो नहीं पड़ेगा। मुख्य अभियंता ने कहा कि इस बार भी जागना पड़ सकता है। इस बार आपदा विभाग से इस बांध की मरम्मत कर, आपलोगों को जागने नहीं देंगे। मुख्य अभियंता ने कहा कि चार जून से कार्य प्रारंभ होगा। इसके बाद उपस्थित ग्रामीणों की एक बैठक हुई ।

जिसमें निर्णय लिया गया कि काजी कोरैया खैरपुर गांव के सामने लगभग चार किलोमीटर बांध मरम्मत करने की जरूरत है। बांध के दक्षिण तरफ प्लास्टिक बैग से मरम्मत कर बांध को तीन फीट ऊंचा करने की जरूरत है । बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया कि चार जून से काम शुरू नहीं हुआ तो सात जून को जिला पदाधिकारी भागलपुर के समक्ष धरना दिया जाएगा ।

15 जून के पहले किसी भी हालत में बांध की मरमती नहीं की गई तो इसको लागू करने के लिए किसी भी पदाधिकारी का घेराव किया जा सकता है। बैठक में कमलेश्वरी मंडल, कृष्ण कुमार कन्हैया, जयराम मंडल, अंजन कुमार शाह आदि मौजूद थे।