नारायणपुर। प्रखंड के जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के शाहपुर चौहद्दी गांव के लालो दास की दस वर्षीय पुत्री दुखी कुमारी का रविवार रात दो बजे एक उल्टी व शौच के बाद मौत हो गयी। परिजन व ग्रामीण संजय दास ने बताया कि डायरिया से मौत हुई है। लेकिन पीएचसी प्रभारी डॉक्टर विजेंद्र कुमार विद्यार्थी ने बताया कि उक्त बच्ची का पीएचसी में इलाज भी नहीं कराया गया है।

एक उल्टी व शौच होने पर डायरिया नहीं कहा जा सकता है। परिजन ने बताया कि बच्ची को घर से जैसे ही इलाज के लिए निकले की मौत हो गयी। ग्रामीण संजय दास ने बताया कि शाहपुर चौहद्दी में दर्जन भर से अधिक लोग डायरिया से पीड़ित है। नारायणपुर, बलहा सहित अन्य गांवों में डायरिया का प्रकोप है।

डॉक्टर ने बताया कि इलाज से बहुत लोग ठीक हो गये हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र गनौल, बैकंठपुर दुधैला सहित अन्य गांव में भी डायरिया की संभावना है। बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि सभी पंचायत के साथ बाढ़ प्रभावित गांव में ब्लीचिंग पाउडर, चूना व गेमेक्सिन का छिड़काव कराया जा रहा है।

Whatsapp group Join