
नवगछिया : गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाई गांव में गुरुवार को किसान पंकज यादव (28), पिता स्व. योगेंद्र यादव, की खेत में बिछे बिजली के तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, पंकज किसान थे और पालतू जानवरों के लिए चारा लेने खेत गए थे। उसी दौरान यह हादसा हुआ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बताया जाता है कि खेत के पास किसी अन्य व्यक्ति द्वारा सिंचाई के लिए मोटर चलाई जा रही थी, जिसके लिए बिजली के तार जमीन पर बिछे थे। दुर्भाग्यवश, पंकज इन तारों की चपेट में आ गए और उनकी जान चली गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि हादसे के समय मोटर चलाने वाला किसान, उसका पुत्र और एक मजदूर मौके पर थे। पंकज को मृत देखने के बाद उन्होंने शव को खेत से करीब 50 फीट दूर ले जाकर रख दिया और किसी को सूचना नहीं दी।
परिजनों का यह भी कहना है कि पहले भी मोटर चलाने वाले किसान को तार को सुरक्षित तरीके से ऊपर से ले जाने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन उनकी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। गोपालपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है।