नवगछिया | इस्माइलपुर-बिंदटोली तटबंध के स्पर संख्या सात व आठ के बीच लगभग 125 मीटर के दायरे में कटिंग प्वाइंट को बालू से भरने की खबर में प्रकाशित होने के बाद जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ने रोक लगा दी है।
उन्होंने संबंधित ठेकेदार को कट प्वाइंट को मिट्टी से भरने का निर्देश दिया। बता दें कि मिट्टी के बदले बालू से कट प्वाइंट को भरने से पानी के मामूली दबाव में धराशाई हो सकता है।













