
नवगछिया: गोपालपुर रंगरा चौक प्रखंड के छह गांव ज्ञानीदास टोला, झल्लूदास टोला, उसरहिया, नवटोलिया, सिमरिया व कुतरू दास टोला की 50 हजार आबादी कटाव के मुहाने पर खड़ी है. गंगा नदी के कटाव से पिछले दो-तीन वर्षों में ज्ञानी दास टोला का लगभग 500 घर गंगा नदी में समा चुका है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!काफी संख्या में लोग पलायन कर गये हैं और कुछ ग्रामीण प्लास्टिक शीट के सहारे विनोबा उमावि के प्रांगण में नारकीय जीवन बिता रहे हैं. हालांकि नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल ने इस वर्ष बाढ़ व कटाव से बचाव के लिए 250 लाख रुपये की लागत से कटाव निरोधी कार्य करवा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि इस वर्ष गंगा नदी गांव के पूर्वी भाग में कटाव कर रही है.
पूर्वी भाग में कटाव निरोधी कार्य करवाना अति आवश्यक है, लेकिन विभाग की ओर से पिछले वर्ष क्षतिग्रस्त भागों का ही जीर्णोद्धार करवाया जा रहा है. पूर्वी भाग में कार्य नहीं करवाने से तिनटंगा उत्तरी पंचायत में कटाव होने से पंचायत के लोग डरे व सहमे हैं. नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय के अनुसार कार्य अंतिम चरण में है. आवश्यकतानुसार बाढ़ संघर्षात्मक (फ्लड फाइटिंग) का कार्य करवाया जायेगा