नवगछिया : नवगछिया से आप 50 से भी अधिक कोरोना के एक्टिव मामले हैं. ऐसे में इसके विस्तृत चेन के अनुमान से ही लोगों के रेंगटे को खड़ा कर देता है. दूसरी तरफ नवगछिया में कंटेनमेंट जोन को और सख्ती से लागू करने की आवश्यकता है. गुरुवार को कई अनावश्यक दुकानें बंद रही तो दूसरी तरफ आवश्यक सेवा किराना, दवा, और कुछ संस्थान खुले रहे. बाजार में वाहनों का प्रवेश भी कम हो रहा है लेकिन रसूखदार लोग अपने बोलेरो और स्कॉर्पियो और लग्जरियस वाहनों से खुलेआम कंटेनमेंट जोन में घूमते देखे जा रहे हैं जबकि आम लोग ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. नवगछिया पुलिस के स्तर से कहीं भी पुलिस की स्थाई प्रतिनियुक्ति नहीं की गई है. गश्ती दलों के द्वारा ही कंटेनमेंट जोन का पालन करवाया जा रहा है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं

नवगछिया स्टेशन रोड में लग रहे अनाधिकृत सब्जी मंडी में कंटेनमेंट जोन का पालन नहीं हो रहा है. बेतरतीब तरीके से सब्जी विक्रेता अपनी दुकानें लगा रहे हैं और देर शाम यहां पर लोगों की जबरदस्त भीड़ हो रही है. नवगछिया के बुद्धिजीवियों ने सब्जी मंडी को निर्धारित स्थल पर लगाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि सब्जी मंडी के लिए निर्धारित स्थल पर जगह पर्याप्त है और वहां आसानी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सकता है.

स्टेशन रोड में अनाधिकृत रूप से बेचे जा रहे हैं मांस

नवगछिया स्टेशन रोड में स्टेशन के ठीक सामने मांस की चार पांच दुकानें अनाधिकृत रूप से खुलेआम चलाई जा रही है. नवगछिया के कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद भी गुरुवार को भी मांस की दुकानें खुली रही और मटन की दुकान पर वीभत्स तरीके से बकरे को मारकर टांग दिया गया था. नवगछिया के स्थानीय लोगों ने इसका पुरजोर विरोध किया है लोगों का कहना है कि महज तीन से चार दुकानदारों के कारण नवगछिया स्टेशन रोड का वातावरण दुर्गंधमय हो जाता है. आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने स्टेशन रोड पर अनाधिकृत रूप से मटन और चिकन बिकने का विरोध किया है. श्री यादव ने कहा कि जब नगर पंचायत मांस के लिए मांस हाट का व्यवस्था कर चुका है तो स्टेशन रोड पर मांस की दुकानों का चलाना और औचित्यपूर्ण नहीं है और यह अमानवीय भी है. मांस विक्रेताओं ने बताया कि वे लोग वर्षों से यहां पर दुकान चला रहे हैं लेकिन आज तक किसी को आपत्ति नहीं हुई है.

थानाध्यक्ष ने कहा

नवगछिया थानाध्यक्ष दरोगा दिनेश कुमार ने कहा कि कंटेनमेंट जोन के संदर्भ में वरी पदाधिकारियों से जो भी आदेश मिला है उसका पालन सख्ती से कराया जाएगा साथ ही पुलिस द्वारा लोगों को मास्क चेकिंग के लिए जागरूक करने का अभियान शुरू कर दिया गया है. आम लोगों का साथ मिला तो हमलोग निश्चित रूप से कोरोना की लड़ाई में जीत जाएंगे.